Rao Maldev: मारवाड़ के अदम्य योद्धा राव मालदेव
Rao Maldev: राव मालदेव, मारवाड़ की धधकती ज्वाला, वो शूरवीर जिनके शौर्य के आगे शेरशाह सूरी तक कांप उठा ! उनकी तलवार जब म्यान से बाहर आती, तो दुश्मनों की सांसें थम जातीं। युद्ध नीति में अपराजेय, अद्वितीय सैन्य कौशल, प्रशासन में अद्वितीय-राव मालदेव ने मारवाड़ को स्वाभिमान, समृद्धि और सुरक्षा का अभेद्य दुर्ग बना दिया।